Annual Community Meeting - 2023

अस्सलामुआलैकुम सभी क़ौमी हज़रात!

10/12/2023 की शाम 5 बजे अपनी कम्युनिटी की 27 सालों बाद आम मीटिंग हुई जो की बेहद कामयाब रही। मीटिंग में तक़रीबन 250 क़ौमी हज़रात एक साथ इकठ्ठा हुए जो कि अपने आस में जमात-ए-सैफी कम्युनिटी का रेकार्ड रहा था।
उस ऐतिहासिक मीटिंग का परफोर्र्मा कुछ इस तरह से रहा था।

जनाब.......................................................................
वल्द.........................................................................
पता..........................................................................
................................................................................................................
मोबाईल नंबर: .......................................

                       एजेंडा 

बाबत:  सभी क़ौमी भाईयों की आम क़ौमी मीटिंग बुलाने के लिए।

अस्सलामुआलैकुम् सभी क़ौमी हज़रात!
ये क़ौमी मीटिंग एजेंडा आप तक पहुंचाते हुए हम सभी जमात-ए-सैफी कमेटी मेंबर्स को बेहद फख़्र महसूस हो रहा है कि हम सभी क़ौमी हज़रात बीस-बाइस सालों बाद अपनी क़ौम की तरक्की के लिए एकजुट होकर अर्से बाद पहली मीटिंग का आग़ाज़ कर रहे हैं।
यूं तो मीटिंग में एजेंडा के मुताबिक़ काफी मसले-मसाईल और उनके हल रहेंगे पर एजेंडा में सबसे अहम् मुद्दा क़ौमी ज़मीन,क़ौमी रजिस्ट्रेशन, क़ौमी बैंक अकाउंट,क़ौमी का़बिना , क़ौमी फंड, क़ौमी बुजुर्गों की इज़्ज़तोअफज़ाई करना,क़ौमी मेंबर्स रजिस्ट्रेशन वग़ैरह का रहेगा। इस बीच और भी कई मौज़ुओं पर बातचीत क़ौमी लोगों के सामने रखीं जाएंगी। लिहाज़ा जमात-ए-सैफी क़ौमी कैबिनेट की आप सभी हज़रात से पुरज़ोर गुज़ारिश है कि आप सभी अपने घर के अठ्ठारह साल से ऊपर के सभी अफ़राद के साथ मीटिंग में ज़रूर शिरक़त करें।

मीटिंग मुक़ाम:-
मौलाना आज़ाद बी.एड. एजुकेशन हाल,पाल लिंक रोड़, जोधपुर।
तारिख़: 10/12/2023
बावक़्त: शाम 5 बजे से मीटिंग ख़त्म होने तक। इंशाअल्लाह!

नोट: आप सभी हज़रात अपने आस पास के सभी सैफी क़ौमी भाईयों को इस एजेंडा के तहत मीटिंग की इत्तेला करें और उन सभी सैफी भाइयों को इस दिन मीटिंग में शिरक़त करने के लिए इसे ही इन्विटेशन समझें।

बाख़िदमत शुक्रिया।

सदर         सेक्रेटरी          कोषाध्यक्ष

Member Photo
Member Photo
Member Photo
Member Photo
Member Photo
Member Photo
Member Photo
Member Photo
Member Photo
Member Photo
Member Photo
Member Photo
Member Photo
Member Photo
Member Photo
Member Photo
Member Photo
Member Photo
Member Photo
Member Photo
Member Photo
Member Photo
Member Photo
Member Photo
Member Photo
Member Photo
Member Photo
Member Photo