Our Success Stories

View Latest Programs

Land / building purchasing plan for community

Land / building purchasing plan for community

स्थानीय जमात -ए-सैफी के लिए सामुदायिक हाॅल निर्माण हेतु भूमि ख़रीदकर संस्था के स्वामित्व को सशक्त बनाने हेतु योजना का क्रियान्वयन करना। चुंकि हमारी क़ौम जमात-ए-सैफी, जोधपुर, राजस्थान एक पिछड़ी एंव निर्धन जाति से आती है तो अति आवश्यक है कि संस्था के लिए बाहरी दानवीरों और सरकारी योजनाओं से मदद हासिल कर संस्था के लिए भूमि खरीदी जाए और वहां एक समाज का सामुदायिक भवन निर्माण किया जाए।

Read More
Community Social Programmings

Community Social Programmings

जमात-ए-सैफी कम्युनिटी, जिन्हें पूर्व में दाऊदी समुदाय के नाम से भी जाना जाता है, एक प्रगतिशील और संगठित मुस्लिम समुदाय है। इस समुदाय का मुख्यालय दिल्ली (जो कि भारत की राजधानी है)में है, और इसकी उपस्थिति दुनिया भर में है। जमात-ए-सैफी कम्युनिटी ने अपने सामाजिक, आर्थिक, और शैक्षिक कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में एक महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

Read More
Scholarships And Funding

Scholarships And Funding

जमात-ए-सैफी एक प्रमुख समुदाय है जो शिक्षा और सामाजिक विकास के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। सैफी समुदाय की स्थापना का मुख्य उद्देश्य समाज में शिक्षा का प्रसार करना और युवाओं को उनके भविष्य के लिए तैयार करना है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, जमात-ए-सैफी ने स्कॉलरशिप और फंडिंग के कई कार्यक्रम शुरू किए हैं।

Read More