अस्सलामुआलैकुम!
आप सभी को यह बताते हुए बेहद ख़ुशी हो रही है कि दिनांक 24/10/2023 को जमात-ए-सैफी का सेमिनार सैफी कमेटी द्वारा आयोजित किया गया । कार्यक्रम मोहम्मद अमान द्वारा दुआ पढ़कर शुरू हुआ जिसकी अध्यक्षता, श्री मोहम्मद रईस व संचालन, सचिव श्री मोहम्मद नईम द्वारा करा गया। कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारियों ने समाज की शिक्षा व युवाओं के रोजगार पर लंबी चर्चा करी व अनेक समस्याओं का समाधान करा गया।
समाज के प्रबुद्ध नागरिक श्री अल्लाह बक्श सैफी,श्री मोहम्मद आफताब आलम सैफी, श्री मोहम्मद यामीन सैफी , श्री मुन्नवर सैफी तथा श्री शोक़त अली सैफी का माल्यार्पण कर शाॅल व साफा पहनाकर कर सम्मान किया गया।
जमात-ए-सैफी की नई कार्यकारिणी का परिचय करवाया गया तथा भविष्य में समाज के उत्थान हेतु करे जाने वाले कार्यो का ब्यौरा पेश किया गया। कार्यक्रम में समाज के साधारण सदस्य श्री मोहम्मद शिबर व मोहम्मद अमान का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का समापन श्री मोहम्मद रियाज़ सैफी द्वारा समाज के उत्थान हेतु दुआ पढ़कर किया गया।