Jamaat-e-Saifee Committee Was Wormed

अस्सलामुआलैकुम!


आप सभी की जानकारी के लिए ये बताया जा रहा कि जमात-ए-सैफी की नई कार्यकारिणी 27 सालों बाद पुनः एकजुट करी गई।

दिनांक 28/08/2023 को जमाते सैफी जोधपुर की कार्यकारिणी के चुनाव श्री मोहम्मद अकलीम सैफी, चुनाव अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुए।
कार्यकारिणी के चुनाव में कार्यकारिणी सदस्य चुने गये :-

श्री मोहम्मद रईस अध्यक्ष श्री मोहम्मद शौकीन व जमील खान उपाध्यक्ष श्री मोहम्मद नईम सचिव
श्री कमल हसन सहसचिव श्री रईस खान कोषाध्यक्ष श्री मोहम्मद रियाज़ संघठन मंत्री
श्री अमन तस्नीम-संस्थापक सदस्य श्री जमालुद्दीन सैफी (कार्यकारिणी सदस्य) श्री अकील अहमद (कार्यकारिणी सदस्य)
श्री मोहम्मद शरीफ़ (कार्यकारिणी सदस्य) श्री मोहम्मद नदीम आलम (कार्यकारिणी सदस्य) श्री इमरान अहमद (कार्यकारिणी सदस्य)

चुनाव पश्चात नव निर्वाचित कार्यकारिणी के अध्यक्ष व सचिव  द्वारा सैफी क़ौम के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला गया तथा भविष्य में समाज के लिए सभी सरकारी व ग़ैर सरकारी सुविधाओं अनुदानों की प्राप्ति हेतु प्रयासरत रहने एंव क़ौमी समाज भवन बनाने का संकल्प लिया गया। भविष्य में सैफी समाज के सभी नागरिकों को बेहतर शिक्षा, रोज़गार आदि देने के लिए विचार-विमर्श किया गया।
अंत में संगठन सचिव श्री मोहम्मद रियाज़ ने सभा समाप्ति पर समाज के उत्थान हेतु प्रार्थना कर कार्यक्रम का समापन किया।

Member Photo
Member Photo
Member Photo
Member Photo
Member Photo
Member Photo
Member Photo
Member Photo
Member Photo
Member Photo
Member Photo
Member Photo
Member Photo
Member Photo
Member Photo