Mohd. Rayees

Mohd. Rayees

President

अध्यक्ष की क़लम से :

अस्सलामुआलैकुम।
आदरणीय साथियों,
हम सभी एक बार फिर इस एक प्लेटफार्म पर एकत्रित हुए हैं ताकि सैफी समाज के उत्थान और प्रगति के अपने प्रयासों को पूरा कर सकें। हमें गर्व है कि हमारा समाज हमेशा शिक्षा, व्यापार और समाज सेवा में अग्रणी रहा है। हम सभी का कर्तव्य है कि हम इस धरोहर को और मजबूत बनाएं और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक उज्जवल भविष्य सुनिश्चित करें। आइए, मिलकर प्रयास करें और सैफी समाज को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएं।

धन्यवाद।
मोहम्मद रईस सैफी 
(अध्यक्ष)