स्थानीय जमात -ए-सैफी के लिए सामुदायिक हाॅल निर्माण हेतु भूमि ख़रीदकर संस्था के स्वामित्व को सशक्त बनाने हेतु योजना का क्रियान्वयन करना।
चुंकि हमारी क़ौम जमात-ए-सैफी, जोधपुर, राजस्थान एक पिछड़ी एंव निर्धन जाति से आती है तो अति आवश्यक है कि संस्था के लिए बाहरी दानवीरों और सरकारी योजनाओं से मदद हासिल कर संस्था के लिए भूमि खरीदी जाए और वहां एक समाज का सामुदायिक भवन निर्माण किया जाए।
समाज का अपना सामुदायिक भवन अथवा भूमि आर्थिक रूप से हमारे समाज को मज़बूत करती है। समाज के आर्थिक व्यवसाय को इस भूमि योजना के तहत् प्रारंभ कर अपने समाज को मज़बूत किया जा सकता है।
इस हेतु प्रयासरत हमारे जमात-ए-सैफी, जोधपुर समाज ने अपनी - अपनी क्षमता अनुसार आर्थिक मदद करी है तथा लगातार क्षमता अनुसार कर भी रहे हैं। चुंकि जोधपुर शहर एवं ग्रामीण में भूमि अत्यधिक महंगीं होने के कारण इतना फंड एकत्रित नहीं कर सकते हैं, इसलिए समाज के अतिरिक्त बाहरी दानवीरों से मदद लेने का प्रयास किया जाएगा।
अल्लाह हमारे इस नेक काम में हमारे संपूर्ण जमात-ए-सैफी क़ौम की मदद करे।
आमीन!
Objectives:
To implement a plan for purchasing land to strengthen the ownership of the institution for the construction of a community hall for the local Jamaat-E-Saifee.
Given that our community, Jamaat-E-Saifee, Jodhpur, Rajasthan, belongs to a backward and economically weaker section, it is crucial to obtain help from external donors and government schemes to purchase land for the institution and build a community hall there.
Having our own community hall or land economically strengthens our community. The economic activities of our community can be initiated under this land plan, thereby empowering our community.
Our Jamaat-E-Saifee community in Jodhpur has made financial contributions according to their capacity and continues to do so. However, due to the high cost of land in Jodhpur city and rural areas, we are unable to gather sufficient funds, so we will seek help from external donors in addition to our community.
May Allah assist our entire Jamaat-E-Saifee community in this noble endeavor.
Ameen!
Committee Jamaat-E-Saifee, Jodhpur. Rajasthan.
India.